Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:18 Hrs(IST)
image
खेल


यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान तीनों स्पिनरों को एक साथ खेलाने का जोखिम उठा सकते हैं और यदि कुलदीप काे मौका मिलता है तो फिर अश्विन और जडेजा में से किसे बाहर बैठना पड़ेगा। इंग्लैंड की मौजूदा पिचें स्पिन गेंदबाजी के लिये अनुकूल नहीं मानी जाती हैं लेकिन जिस तरह कुलदीप ने और इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने वनडे सीरीज़ में प्रदर्शन किया उससे यह संभावना बनती है कि स्पिनरों को यहां मौका मिल सकता है।
वनडे सीरीज़ में राशिद की जिस गेंद ने भारतीय कप्तान विराट काे बोल्ड किया था उसकी तुलना शेन वार्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ से की जा रही है।
अश्विन ने 2014 में भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे में दो ही टेस्ट खेले थे और उन्हें 33.66 के औसत से तीन विकेट मिले थे जबकि उनका करियर औसत 25.34 का है। अश्विन ने पिछले साल काउंटी में वारसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुये चार मैचों में 20 विकेट हासिल किये थे और इंग्लैंड दौरे के बाद वह इस काउंटी टीम के साथ उसके अंतिम दो मैच खेलेंगे।
इंग्लिश पिचों पर जडेजा अश्विन के मुकाबले ज्यादा सफल रहे हैं और पिछले दौरे में उन्होंने चार टेस्ट खेलकर नौ विकेट हासिल किये थे। विराट, सचिन और सौरभ गांगुली सहित भारत के तमाम दिग्गज 23 वर्षीय कुलदीप को टेस्ट एकादश में देखने के लिये खासे बेताब हैं और इस युवा गेंदबाज ने अब तक इंग्लिश परिस्थितियों में खुद को साबित भी किया है। इसे देखते हुये वह अंतिम एकादश में दाेनों अनुभवी भारतीय स्पिनरों के लिये खतरा बने हुये हैं।
कुलदीप ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं और उनके दोनों ही टेस्ट भारतीय उपमहाद्वीप की स्पिन की मददगार पिचों पर रहे हैं। उन्होंने दो टेस्ट में नौ विकेट हासिल किये हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान इस अबूझ स्पिनर और दो दिग्गज स्पिनरों में से किसे प्राथमिकता देता है। इंग्लैंड का यह दौरा भारत के मौजूदा समय के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के लिये बड़े इम्तिहान से कम नहीं होगा।
राज प्रीति
वार्ता
More News
यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

16 Apr 2024 | 11:15 PM

प्राचीन ओलंपिया 16 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और अन्य आईओसी उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलन समारोह के दौरान विश्व शांति का आह्वान किया।

see more..
दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

16 Apr 2024 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड दीपिका सोरेंग वर्ष के उभरते खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

16 Apr 2024 | 9:42 PM

कोलकाता 16 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण 109 रनों की तूफानी शतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

see more..
image