खेलPosted at: Jul 25 2018 1:58PM Share रानी ने साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ियों ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पूर्व अपनी गलतियों पर गौर करने के लिये पिछले मैच के वीडियो देखे हैं और वे दूसरे मैच के लिये काफी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा “हमारे सपोर्ट स्टाफ सहित पूरी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद एक साथ बैठकर प्रदर्शन को लेकर चर्चा की थी, हमने जो गोल खाया उसके बारे में भी बात की और कैसे हम उससे बच सकते थे।” कप्तान ने कहा“हमारी टीम को इस बात का अहसास है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। लेकिन हमारी कोशिश है कि मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं।” भारतीय टीम ने जहां पहला मैच ड्रॉ खेला है तो विश्व की 16वें नंबर की टीम आयरलैंड ने पहले मैच में अपने से उच्च वरीय सातवीं रैंकिंग की अमेरिकी टीम पर 3-1 से जीत दर्ज की है। अायरलैंड की टीम फिलहाल अपने पूल बी में शीर्ष पर है और और भारत के खिलाफ भी वह इसी लय को दोहराने का प्रयास करेगी। अनुभवी स्ट्राइकर रानी ने आयरलैंड की चुनौती को लेकर कहा“ हां हमने आयरलैंड और अमेरिका के मैच को भी देखा है और आयरिश टीम ने बहुत अच्छी शुरूआत की है। वह एक मजबूत विपक्षी टीम है और जितना भी समय मैच से पूर्व हमारे पास शेष था हमने अभ्यास में लगाया है। हमने गोल करने के विभिन्न तरीके प्रयोग किये हैं। हमें आयरलैंड के खिलाफ दबाव बनाकर खेलना होगा।” प्रीतिवार्ता