Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
खेल


मुख्य कोच ने साथ ही माना कि एशियाड में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम को ओडिशा में होने वाले विश्वकप के लिये भी हौसला मिलेगा। कोच ने टीम संयोजन को लेकर कहा“ हमारे पास अच्छे खिलाड़ियाें का मिश्रण है जिन्हाेंने हालिया टूर्नामेंटों में अपनी प्रतिभा को दिखाया है। हालांकि हमें दुख है कि रमनदीप सिंह हमारे साथ नहीं हैं जिन्हें चोट के बाद घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा है। लेकिन आकाशदीप की वापसी अहम है।”
उन्होंने कहा“रूपिंदर और आकाशदीप दोनों ही कैंप में अभ्यासरत थे। उन्होंने बंगलादेश, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा अभ्यास किया है।” भारत ने इन तीनों टीमों के खिलाफ सीरीज़ जीती थी। भारत हाल में एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता भी रहा था।
एशियाई खेलों की भारतीय टीम-
गोलकीपर-पी आर श्रीजेश(कप्तान), कृष्णन बी पाठक।
डिफेंडर-हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास।
मिडफील्डर-मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कंगजुम(उपकप्तान), सिमरनजीत सिंह, सरदार सिंह, विवेक सागर प्रसाद।
फारवर्ड-एस वी सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह,ललित कुमार उपाध्याय,दिलप्रीत सिंह।
राज प्रीति
वार्ता
image