Thursday, Apr 18 2024 | Time 07:50 Hrs(IST)
image
खेल


इस करार के मौके पर सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, गीता फोगाट, बजरंग पूनिया, संदीप तोमर, पूजा ढांढा और सत्यव्रत कादियान ने भारतीय कुश्ती की आधिकारिक टीम टाटा योद्धा जर्सी को लांच किया। टाटा योद्धा जर्सी भारतीय कुश्ती महासंघ के टूर्नामेंटों राष्ट्रीय चैंपियनशिप, इंडियन ओपन, जूनियर नेशनल, विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल, विश्वकप, ग्रां प्री, एशियाई खेल और एशियाई चैंपियनशिप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।
इसके अतिरिक्त टाटा मोटर्स को एशियाई, राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों के लिये खिलाड़ियों को समर्थन देने का लाइसेंसिंग अधिकार मिल गया है और यह टीम के लौटने पर उन्हें सम्मानित भी करेगा।
फेडरेशन और टाटा मोटर्स के बीच इस करार को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आशीष ने कहा“यह केवल एक व्यावसायिक करार नहीं है बल्कि यह भारत के सबसे प्राचीन खेल और खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी कंपनी के बीच एक सहयोग है। इंडियन योद्धा और टाटा योद्धा के बीच इस सहयोग से भारतीय कुश्ती के एक नये युग की शुरूआत होगी।
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण ने कहा,“ हमें खुशी है कि हमें टाटा मोटर्स के रूप में एक भरोसेमंद पार्टनर मिल गया है। कुश्ती ताकत का खेल है और इसके मूल्य टाटा योद्धा वाहन के पूरक हैं। यह एक आदर्श सहयोग है जिससे हम कुश्ती को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
गिरीश वाघ ने इस अवसर पर कहा,“ हमारे लिये यह एक महत्वपूर्ण करार है। हमारा हमेशा से खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का सिद्धांत रहा है और हम इस करार से भारत के प्राचीन खेल कुश्ती को काफी आगे ले जाएंगे। हम भारतीय पहलवानों को आगामी एशियाई खेलों के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हैं।”
राज प्रीति
वार्ता
More News
दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

17 Apr 2024 | 10:46 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क (20) रन और शे होप (19) रनों की शानदार पारियों के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से पराजित कर दिया।

see more..
दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

17 Apr 2024 | 9:45 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेट दिया है।

see more..
image