Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:21 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड के सात विकेट गिर जाने के बाद लग रहा था की मेजबान टीम की पारी जल्द सिमट जायेगी लेकिन करेन ने आदिल रशीद के साथ आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 48 रन जोड़ डाले।
यादव को सुबह के सत्र में कोई ओवर नहीं मिला था और जब लंच के बाद उन्हें अपना पहला ओवर मिला तो पहली स्लिप पर शिखर ने राशिद का आसान कैच टपका दिया। उस समय राशिद का स्कोर 13 और टीम का स्कोर 129 रन था। हालांकि यादव ने राशिद को कुछ देर बाद बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिला दी। राशिद ने 40 गेंदों में 16 रन बनाये।
करेन ने फिर स्टुअर्ट ब्रॉड (11) के साथ नौंवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। करेन ने अश्विन के एक ओवर में दो छक्के भी उड़ाए। इशांत ने ब्रॉड को शिखर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा और अपना पांचवां विकेट ले लिया। इशांत ने आठवीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किये।
इंग्लैंड का नौंवां विकेट 176 के स्कोर पर गिरा और यादव ने करेन की पारी का अंत कर इंग्लैंड को 180 रन पर थाम लिया।
राज
वार्ता
image