Tuesday, Mar 19 2024 | Time 16:14 Hrs(IST)
image
खेल


मारिन से पार नहीं पा सकीं सायना, प्रणीत भी बाहर

नानजिंग, 03 अगस्त (वार्ता) पूर्व उपविजेता और 10वीं सीड भारत की सायना नेहवाल अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और सातवीं वरीय स्पेन की कैरोलिना मारिन से पार नहीं पा सकीं और शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में हार कर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गयीं। सायना के अलावा बी साई प्रणीत पुरुष एकल में हार कर बाहर हो गए।
सायना को मारिन ने मात्र 31 मिनट में 21-6 21-11 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता सायना ने इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पहला गेम 6-21 से गंवाने के बाद मुकाबले में वापसी नहीं कर पायीं।
मिश्रित युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी झेंग सीवेई और हुवांग याकियोंग ने मात्र 36 मिनट में 21-17 21-10 से हराकर अंतिम चार में जगह बना ली।
पुरुष एकल में बी साई प्रणीत भी चुनौती नहीं पेश कर सके और छठी वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से हार गए। जापानी खिलाड़ी ने यह मुकाबला 39 मिनट में 21-12 21-12 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
मारिन से मुकाबले की पूर्वसंध्या पर सायना ने कहा था कि वह मारिन की चुनौती के लिए तैयार हैं और अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करेंगी। लेकिन विश्व चैंपियनशिप में लगातार आठवां क्वार्टरफाइनल खेल रहीं सायना अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर रहीं।
इस हार के बाद सायना का मारिन के खिलाफ 5-5 का करियर रिकार्ड हो गया है। दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में हुई थी जहां सायना ने जीत हासिल की थी। लेकिन विश्व चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी ने समर्पण कर दिया। मारिन ने 2015 विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में सायना को पराजित कर स्वर्ण जीता था और अब वह सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं।
प्रणीत छठी वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर पाए। प्रणीत का मोमोतो के खिलाफ 2-0 का रिकॉर्ड था जो अब 1-2 हो गया है। दोनों के बीच 2013 के बाद से यह पहला मुकाबला था लेकिन प्रणीत भी सायना की तरह ही समर्पण कर गए।
राज
वार्ता
More News
सहारण बने  श्रीगंगानगर जिले के आम चुनाव के यूथ आईकन

सहारण बने श्रीगंगानगर जिले के आम चुनाव के यूथ आईकन

19 Mar 2024 | 4:10 PM

श्रीगंगानगर, 19 मार्च (वार्ता) भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय प्रताप सहारण को श्रीगंगानगर लोकसभा चुनाव के तहत जिले का ‘यूथ आईकन’ बनाया गया है।

see more..
टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 27 रनों से हराया

टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 27 रनों से हराया

19 Mar 2024 | 2:24 PM

डुनेडिन 19 मार्च (वार्ता) कप्तान हीदर नाइट की 63 रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद कसी हुई गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 27 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है।

see more..
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ टी-20 श्रृंखला स्थगित की

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ टी-20 श्रृंखला स्थगित की

19 Mar 2024 | 2:19 PM

सिडनी 19 मार्च (वार्ता) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला स्थगित कर दी है। सीए के बयान के अनुसार अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों स्थिति में गिरावट के मद्देनजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ परामर्श के बाद अफगानिस्तान के साथ निर्धारित तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को स्थगित करने का फैसला किया है।

see more..
श्रीनगर में पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 कार रेस का लोगों ने आनंद उठाया

श्रीनगर में पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 कार रेस का लोगों ने आनंद उठाया

18 Mar 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर 18 मार्च (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकाली राजधानी श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे बुलवार्ड रोड पर पहली बार आयोजित हुई फॉर्मूला-4 रेस का बड़ी संख्या में लोगों ने आंनद उठाया।

see more..
image