खेलPosted at: Aug 5 2018 4:13PM Share सिंधू का इस हार के बाद विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की खिलाड़ी मारिन के खिलाफ 5-7 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। सिंधू ने इस साल मलेशिया ओपन में मारिन को हराया था लेकिन वह विश्व चैंपियनशिप में मारिन से पार नहीं पा सकीं। तीसरी सीड सिंधू ने सातवीं सीड मारिन के खिलाफ पहले गेम में शुरुआत में बढ़त बनायीं लेकिन 11-15 के स्कोर पर मारिन ने लगातार पांच अंक लिए और 16-15 से आगे हो गयीं। सिंधू ने फिर 18-17 की बढ़त बनायी लेकिन मारिन ने फिर वापसी करते हुए पहला गेम 21-19 से जीत लिया। दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी मारिन के सामने बिल्कुल भी नहीं टिक पाई। मारिन ने दूसरे गेम में 5-0 से बढ़त बनायीं और लगातार बढ़त मजबूत करते हुए मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। सिंधू का दूसरे गेम में खेल पूरी तरह उखड़ा हुआ था और वह लगातार गलतियां कर मारिन को अंक दे रही थीं। सिंधू ने यह गेम 10-21 से गंवा दिया और इसके साथ ही मारिन तीसरी बार विश्व चैंपियन बन गयीं। पुरुष एकल का खिताब छठी सीड जापान के केंतो मोमोता ने तीसरी सीड चीन के शी यूकी को 49 मिनट में 21-11 21-13 से हराकर जीता। राजवार्ता