खेलPosted at: Aug 6 2018 4:20PM Share अनवर अली ने फ्री किक को गोल में बदलकर भारत को दो गोल से आगे कर दिया। अर्जेंटीना ने चार मिनट बाद गोल कर हार का अंतर काम किया। भारत ने यह मैच 2-1 से जीत लिया। टीम के कोच फ्लॉयड पिंटो ने इस जीत को भारतीय फुटबॉल का सबसे बड़ा दिन बताया। छह बार अंडर 20 विश्व कप जीत चुकी अर्जेंटीना को हराने वाली इस भारतीय टीम में वे आठ खिलाड़ी शामिल हैं जो फीफा अंडर-17 विश्व कप टीम का हिस्सा थे जबकि शेष खिलाड़ी एआईएफएफ की डेवलॅपमेंट टीम इंडियन एरोज से हैं। दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला था। दोनों टीमें इससे पहले 1984 में कोलकाता में तीसरे नेहरू कप में भिड़ी थीं जिसमें भारत 0-1से हार गया था। फ्लायड पिंटो की भारतीय टीम इससे पहले मर्शिया से 0-2 और मौरिशानिया से 0-3 से हार गई थी। पिछले मैच में उसने वेनेजुएला से गोलरहित ड्रॉ खेला था। भारत को इस मुकाबले में 36 मिनट तक दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा क्योंकि अनिकेत जाधव को 54वें मिनट में लालकार्ड दिखाया गया था। अर्जेंटीना ने अंतिम मिनटों में गोल करने के बाद बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन भारतीय डिफेन्स ने अपना किला बचाये रखा।राजवार्ता