Friday, Apr 26 2024 | Time 03:27 Hrs(IST)
image
खेल


20 साल के नीरज ने इस वर्ष आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुये राष्ट्रमंडल खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में देश के लिये स्वर्ण पदक जीता था। हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज ने वर्ष 2017 में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85.23 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था। इस वर्ष मई में नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 87.43 की शानदार थ्रो के साथ राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा था। नीरज जूनियर वर्ग के विश्व चैंपियन रह चुके हैं। वह फिलहाल उवे होन के मार्गदर्शन में कोचिंग ले रहे हैं और उन्हें एशियाड में भी बड़ी पदक उम्मीद माना जा रहा है।
आईओए के अध्यक्ष बत्रा ने बताया कि जकार्ता में भारतीय दल के लिये स्वागत समारोह 16 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि आज के विदाई समारोह में कई खेलों के 45 खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें एशियाई खेलों के लिये शुभकामनाएं दी जा रही हैं। भारत के काफी खिलाड़ी विदेशों में ट्रेनिंग कर रहे हैं और सीधे जकार्ता पहुंचेंगे। बास्केटबॉल और हैंडबॉल के मुकाबले 14 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। भारत का आधिकारिक दल कल जकार्ता पहुंचेगा।
बत्रा ने कहा,“ पिछले एशियाई खेलों में हमने आठवां स्थान हासिल किया था। लेकिन इस बार उम्मीद है कि हमारे पदक ज्यादा आएंगे और पदक तालिका में भी सुधार देखने को मिलेगा।”
भारत इन खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, बॉलिंग(टेनपिन), ब्रिज, केनोई कयाक, साइक्लिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, जिमनास्टिक्स, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी , जूडो , कबड्डी, कराटे, कोराश, पेनसाक सिलत, रोलर स्केटिंग, रोइंग, सेलिंग, सेपकटकरा, निशानेबाजी, स्क्वैश, तैराकी, साॅफ्ट टेनिस, स्पोर्ट्स क्लाइबिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती और वुशू में अपने खिलाड़ी उतार रहा है।
राज प्रीति
जारी वार्ता
More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image