खेलPosted at: Aug 16 2018 8:34PM Share भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर लिखा-“भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करता है। अटल जी ने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया।” भाजपा सांसद और 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने कहा,“अलविदा अटल बिहारी वाजपेयी जी। अच्छी आत्माएं अमर होती हैं। वो हमेशा हमारी यादों में रहती हैं।” पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक कविता के साथ वाजपेयी जी को अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संदेश के साथ 2004 के पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ टीम की मुलाकात की तस्वीर भी साझा की है। सहवाग ने लिखा, “आसमान को छू गया, जो आसमान सा विशाल था, धरती में सिमट गया। जो मिट्टी सा नर्म था। कौन है जो अटल रह पाया जिंदगी भर। अटल बनके वो जिंदगी को पा गया। ओम शांति! अटल बिहारी वाजपेयी जी।” पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, “भारत के सबसे चहेते प्रधानमंत्रियों में से एक, महान कवि और दूरदर्शी राजनेता नहीं रहे। सारे देश को आपकी कमी खलेगी अटल बिहारी वाजपेयी जी। उनके समर्थकों और करीबियों के साथ मेरी संवेदना है।”राजजारी वार्ता