Friday, Mar 29 2024 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
खेल


नाटिंघम में पंत को यदि मौका मिलता है तो साफ है कि अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना होगा जिन्होंने पिछले दो मैचों में बल्ले से निराश किया है। वहीं ट्रेंट ब्रिज में टीम इंडिया के अभ्यास में भी पंत ने पसीना बहाया जबकि कार्तिक उतने सक्रिय नहीं दिखे जिससे पंत के पदार्पण की संभावना काफी बढ़ गयी है।
भारतीय टीम के लिये उसके मुख्य खिलाड़ियों की चोटों और खराब प्रदर्शन के अलावा विराट की फिटनेस भी चिंता का विषय है जो पूरी तरह फिट नहीं हैं और लार्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पारी के दौरान कुछ समय मैदान से बाहर रहे थे। वहीं टीम अभ्यास में भी विराट ने काफी देर तक ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया लेकिन गेंदबाज़ों के साथ रणनीति पर चर्चा जरूर की।
टीम इंडिया के लिये गेंदबाज़ी विभाग में भी सुधार की जरूरत है। इंग्लैंड के मौसम के अनुसार वहां की पिचों को स्पिनरों के लिये मददगार माना जा रहा था लेकिन पिछले मैच में एक अतिरिक्त स्पिनर कुलदीप यादव को उतारने का निर्णय खास कारगार साबित नहीं हुआ। टीम के पास रविचंद्रन अश्विन के रूप में अनुभवी स्पिनर मौजूद है जबकि तेज़ गेंदबाज़ों में मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा अब तक प्रभावशाली रहे हैं। वहीं नाटिंघम में यदि मध्यम तेज़ गेंदबाज़ बुमराह की वापसी होती है तो चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है।
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम के लिये पहले मैच में प्रभावशाली रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अदालत से मिली राहत अच्छी खबर लेकर अायी है जबकि पिछले दो मैचों में मिली जीत के बाद वह ऊंचे मनोबल के साथ 3-0 के साथ सीरीज़ में अपराजेय बढ़त बनाने के लिये उतरेगी।
जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने पिछले लार्ड्स मैच में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम करेन के रूप में चार प्रभावशाली तेज़ गेंदबाज़ों की मदद से भारतीय बल्लेबाज़ों की हवा निकाल दी तो उसके पास भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिये जॉनी बेयरस्टो, वोक्स, रूट, जोस बटलर,कीटन जेनिंग्स के रूप में अच्छे स्कोरर हैं जो भारतीय टीम के लिये खतरा हो सकते हैं।
प्रीति
वार्ता
More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image