Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:48 Hrs(IST)
image
खेल


ब्रेडा में जून-जुलाई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा स्थान हासिल करने वाली भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुयी है। कोच हरेन्द्र ने टीम के साथ मिलकर अपनी योजना बना ली है। टीम के खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण क्षणों में आक्रामक खेल दिखाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
इसके अलावा पेनल्टी काॅर्नर को गोल में तब्दील करना भी खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती होगी। रूपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और वरुण कुमार जैसे चार ड्रैग फ्लिकरों का होना टीम को मजबूत बनाता है।
यह चारों खिलाड़ी कमजोर मानी जा रही श्रीलंका, हांगकांग और मेजबान इंडोनेशिया की टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत कप्तान एवं गोलकीपर श्रीजेश हैं जिन्होंने पिछले एशियाई खेलों के फाइनल में शूटआउट में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत और स्वर्ण पदक दिलाया था।
कोच हरेन्द्र ने कहा, “हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं लेकिन अपने किसी भी प्रतिद्वंदी को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हमें अपनी कमजोरियों के बारे में पता है और हम उस पर मेहनत कर रहे हैं।”
रवि राज
वार्ता
More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image