खेलPosted at: Aug 19 2018 8:00PM Share 86 किग्रा भार वर्ग में पवन कुमार ने कंबोडिया के वूती हेंग को 8-0 से पराजित किया। लेकिन क्वार्टरफाइनल में उन्हें ईरान के हसन यजदान से 0-11 से हार का सामना करना पड़ा। यजदान के फाइनल में पहुंचने के कारण पवन को रेपचेज में उतरने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए इंडोनेशिया के फहरियानसाह को 11-0 से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बना ली। 57 किग्रा में संदीप ने प्री क्वार्टरफाइनल में तुर्कमेनिस्तान के रूस्तम नजारोव को 12-8 से पराजित किया। संदीप ने रूस्तम के शरीर पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाते हुये चार अंक जुटाये और दूसरी अवधि में 6-4 की बढ़त बनाई। रूस्तम ने 8-8 से बराबरी की लेकिन संदीप ने दो अंक लेकर 10-8 की बढ़त बनाई। संदीप को क्वार्टरफाइनल में ईरान के रेज़ा अत्रिनागारची से 9-15 से हार का सामना करना पड़ा। 97 किग्रा भार वर्ग में मौसम खत्री क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के मगोमेद इब्रागिमोव के खिलाफ 0-8 से पराजित हो गये। इब्रागिमोव फिर सेमीफाइनल में पराजित हो गये जिससे खत्री को रेपचेज में उतरने का मौका नहीं मिल पाया और वह भी खेलों से बाहर हो गये।राज रवि वार्ता