Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
खेल


भारत की इंग्लैंड की जमीन पर रनों के लिहाज़ से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले जून 1996 में लीड्स में इंग्लैंड को 279 रन से हराया था। भारत की ट्रेंट ब्रिज पर आखिरी जीत जुलाई 2007 में थी जब भारत सात विकेट से जीता था।
भारत ने जून 1959 में पहली बार ट्रेंट ब्रिज में मुकाबला खेला था और उसके बाद से इस मैदान पर उसने अपनी दूसरी जीत हासिल की। पहले दो टेस्ट क्रमश: 31 रन और पारी तथा 159 रन से गंवाने के बाद किसी को टीम इंडिया से ऐसी वापसी की उम्मीद नहीं थी। लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया ने पांचवें दिन की सुबह खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड की पारी को निपटाने में 17 गेंदों का समय दिखाया। अश्विन ने एंडरसन को रहाणे के हाथों कैच कराकर इस मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया। लेग स्पिनर आदिल राशिद 64 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत इस मैच को कल ही निपटा सकता था लेकिन राशिद और एंडरसन ने अंतिम कुछ ओवर निकालकर मुकाबला पांचवें दिन पहुंचा दिया।
राज प्रीति
जारी वार्ता
image