Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:37 Hrs(IST)
image
खेल


वर्मा और मिश्र ने कहा कि बीसीए के तत्कालीन अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा करोड़ों रुपये के गबन की शिकायत प्राप्त होने के बाद बीसीए को भंग कर एडहॉक कमेटी बनाकर बीसीसीआई को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद बीसीए के नाम पर कई संस्थाओं का गठन होता रहा। यही कारण है कि निबंधन विभाग में पटना उच्च न्यायालय के वर्ष 2012 के आदेश का आज तक पालन नहीं हो सका क्योंकि जिस बीसीए का निबंधन रद्द किया गया है, वह भंग भी हो चुका है।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इन तथ्यों को छुपाकर बीसीए के पदाधिकारी बिहार सरकार को सहमति पत्र (एमओयू) और बीसीसीआई को निबंधित संस्था का हवाला दे क्रिकेट के नाम पर केवल पैसे की उगाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि राज्य सरकार अविलंब सीबीआई या सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो से बीसीए के इन काले कारनामों की अविलंब जांच कराये।
वर्मा और मिश्र ने कहा, “हमें आशंका है कि जिस तरह मुजफ्फरपुर अल्पावास गृह एवं पटना बालिका गृह मामले से बिहार कलंकित हुआ है वैसे ही बीसीए नाम के फर्जी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के माध्यम से क्रिकेटरों को मैच खेलने देने के नाम पर ठगी का नया धंधा शुरू दिया गया है, वह राज्य की छवि धूमिल न कर दे। वहीं, निबंधन रद्द होने के बावजूद बीसीए के अधिकारियों ने बीसीसीआई को भी अंधेरे में रखा है।”
सूरज राज
वार्ता
More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image