खेलPosted at: Aug 25 2018 1:02PM Share महिला स्कीट निशानेबाजी में गनेमत सेखोन क्वालिफिकेशन के पहले चरण में 9वें और रश्मी राठौर 10वें स्थान पर रहीं। 17 साल की सेखोन का कुल स्कोर 68 रहा। उन्होंने तीन राउंड में 22, 24 और 22 का स्कोर किया जबकि 35 साल की रश्मी का भी कुल स्कोर 68 का रहा। उन्होंने तीन राउंड में 24, 22, 22 के स्कोर किये। दूसरे क्वालिफिकेशन चरण के बाद कुल स्कोर के आधार पर फाइनलिस्टों का चयन होगा। पुरूष स्कीट निशानेबाजी में भारतीय खिलाड़ी सिराज शेख और अंगद वीर सिंह बाजवा पहले क्वालिफिकेशन चरण में क्रमश: 10वें और 13वें नंबर पर रहे। अनुभवी सिराज ने कुल 72 का स्कोर किया। उन्होंने तीन राउंड में 24, 23, 25 के स्कोर किये जबकि अंगद का कुल स्कोर 72 रहा जिन्होंने तीन राउंड में 24, 25, 23 के स्कोर किये। प्रीतिवार्ता