खेलPosted at: Aug 25 2018 5:25PM Share सिंधू के खिलाफ तुनजुंग ने चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन वह कोर्ट पर काफी संघर्ष करती दिखीं और कई बार फिसल गयीं। सिंधू ने दूसरे गेम का मैच प्वांइट जीता और कुल 25 सर्विस अंक जुटाये। ओलंपिक रजत विजेता सिंधू ने मैच में शुरूआत से बढ़त बनाकर खेला और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला थाईलैंड की निचोन जिंदापोल से रविवार को होगा। सायना ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ पहले गेम में एक गेम अंक और दूसरे गेम में एक मैच अंक जीता। उन्होंने सर्विस पर कुल 26 अंक जुटाये। सायना ने इस साल अप्रैल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और अब वह एशियाई खेलों में अपना पहला पदक जीतने की फिराक में है। पुरूष युगल में हालांकि सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की चुनौती राउंड-16 मुकाबले में कोरिया के खिलाफ 1-2 की हार के साथ समाप्त हो गयी। युवा भारतीय जोड़ी ने सोलगियू चोल तथा मिनयुक कांग की कोरियाई जोड़ी के खिलाफ तीन गेमों तक संघर्ष किया लेकिन दूसरे गेम में बराबरी के बावजूद वह 21-17, 19-21, 21-17 से 58 मिनट में मैच हार गये। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को चीनी जोड़ी जुनहुई ली और युचेन लियू ने 21-13, 17-21, 25-23 से हराया। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को चीन की जोड़ी किंगचेन चेन और यिफान जिया से 11-21, 22-24 से हार का सामना करना पड़ा।राज प्रीतिवार्ता