Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:51 Hrs(IST)
image
खेल


भारत की पुरुष टीम ने क्वार्टरफाइनल में फिलीपींस पर मात्र एक अंक के अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय तिकड़ी ने बेहतर खेल दिखाया और ताइपे को चार अंक के अंतर से मात दी।
पहला सेट 57-57 से बराबर छूटने के बाद भारतीय टीम ने अगले दो सेट 57-56 और 58-55 से जीतकर चार अंकों की बढ़त बना ली। चौथा सेट 59-59 की बराबरी पर छूटा लेकिन तब तक मैच भारत की झोली में जा चुका था।
भारतीय निशानेबाजों ने तीसरे सेट में परफेक्ट 10 के चार स्कोर किये और इस सेट में तीन अंकों की बढ़त बनायी जो अंत में निर्णायक साबित हुई।
भारत की पुरुष और महिला टीमों को स्वर्ण का सपना पूरा करने के लिए अब कोरिया की मजबूत चुनौती से जूझना होगा। भारत ने पिछले एशियाई खेलों में तीरंदाजी में एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते थे और उसके ये चारों पदक कंपाउंड वर्ग में थे। भारतीय पुरुष टीम ने पिछले खेलों में कोरिया को हराकर ही स्वर्ण पदक जीता था।
राज
वार्ता
image