Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
खेल


तीन दशक बाद देश को सायना और सिंधू एक ही दिन में महिला एकल में दो व्यक्तिगत एशियाड पदक दिलाने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं। सिंधू ने फाइनल में प्रवेश के साथ रजत सुनिश्चित कर दिया है लेकिन उनसे देश को पहले स्वर्ण की उम्मीद है।
23 साल की सिंधू ने फाइनल की विपक्षी खिलाड़ी और विश्व की नंबर एक ताई जू को लेकर कहा,“ मैं जानती हूं कि ताई बहुत बढ़िया खिलाड़ी हैं और अच्छी लय में हैं। लेकिन वह मेरे और मैं उनके खेल को अच्छी तरह से जानते हैं। फाइनल में कोर्ट पर जो अच्छा खेलेगा वही जीतेगा और अंत में यही मायने रखता है। मैं इस बात का दबाव नहीं लेती कि वह मुझसे उच्च वरीय हैं क्योंकि बड़े टूर्नामेंटों में आप बड़े खिलाड़ियों से ही खेलने उतरते हैं।”
विश्व की दूसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी यामागुची को उलटफेर का शिकार बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहीं सिंधू ने अपने सेमीफाइनल मैच को लेकर कहा,“ मेरा मुकाबला काफी बढ़िया था। यामागुची दूसरी वरीय हैं लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। कई बार मेरे पास बढ़त थी और मैंने उसका फायदा उठाया।”
सिंधू दूसरा गेम 15-21 से हारकर बराबरी पर पहुंच गयी थीं लेकिन निर्णायक गेम जीतकर उन्होंने मैच जीता। ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कहा,“ मैं निर्णायक गेम में पिछड़ गयी थी लेकिन फिर मैंने बढ़त हासिल की और उसका फायदा उठाया। हमने लंबी रैली खेली और मैंने उसे जीता जिससे मुझे आत्मविश्वास मिला।”
प्रीति
वार्ता
More News
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
image