Friday, Mar 29 2024 | Time 01:24 Hrs(IST)
image
खेल


विराट चायकाल सेे पहले आउट

साउथम्पटन, 02 सितंबर (वार्ता) भारत ने इंग्लैंड को चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को सुबह के सत्र में दूसरी पारी में 271 रन पर समेट दिया जिससे उसे इस मुकाबले को जीतने के लिये 245 रन का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए भारत ने चायकाल तक चार विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं। भारत काे अभी 119 रन की जरुरत है।
भारत ने लंच तक अपने तीन विकेट 46 रन पर खो दिए थे लेकिन कप्तान विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। विराट 130 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 58 रन बना चुके थे और भारत काे जीत की तरफ ले जा रहे थे लेकिन ऑफ स्पिनर मोइन अली ने विराट को चायकाल से पहले आउट कर भारत को गहरा झटका दे दिया। चायकाल के समय रहाणे 44 रन बनाकर क्रीज पर थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर लोकेश राहुल खाता खोले बिना आउट हुए जबकि पहली पारी में नाबाद 132 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में पांच रन बनाकर आउट हो गए। शिखर धवन 29 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने शिखर और पुजारा को आउट किया जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने राहुल का विकेट लिया।
इससे पहले इंग्लैंड ने कल के आठ विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया और 11 रन जोड़कर उसके शेष दो विकेट गिर गये। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने स्टुअर्ट ब्रॉड को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराया और इंग्लैंड का नौवां विकेट 260 के स्कोर पर ही गिर गया। नाबाद बल्लेबाज़ सैम करेन 37 रन से आगे खेलते हुये 46 रन बनाकर रनआउट हो गये।
शमी 16 ओवर में 57 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। इशांत शर्मा को 36 रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह को 51 रन पर एक विकेट और रविचंद्रन अश्विन को 84 रन पर एक विकेट मिला।
राज, रवि
वार्ता
More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image