खेलPosted at: Sep 3 2018 5:00PM Share डीडीसीए की क्रिकेट समिति ने रणजी ट्रॉफी टीम के अलावा सीनियर महिला चयनकर्ताओं और जूनियर चयन समिति के लिए सिफारिश की थी जिसे मानते हुए डीडीसीए ने नियुक्तियां की हैं। सीनियर चयन समिति में अंजुम चोपड़ा, जया शर्मा और रेणुका दुआ को शामिल किया है जबकि जूनियर चयन समिति में अमिता शर्मा, रेशमा गांधी और वंदना गुप्ता को शामिल किया गया है। चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर डीडीसीए ने 2018-2019 सत्र के लिए विभिन्न आयु वर्गों के कोचों की भी नियुक्ति की है। अंडर ट्वंटी-23 टीम के लिए गुरशरण सिंह की जगह टी आनंद को कोच बनाया गया है। गुरशरण ने एक अन्य कार्यभार संभाल लिया है। हितेश शर्मा को बल्लेबाजी कोच और रोबिन सिंह जूनियर को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। अंडर-19 टीम के लिए राजीव विनायक को हितेश शर्मा की जगह कोच बनाया गया है। एनएस नेगी टीम के सहायक कोच और वी अरविन्द गेंदबाजी कोच बनाये गए हैं। अंडर-16 टीम के लिए पंकज जोशी बल्लेबाजी कोच और अरुण सिंह गेंदबाजी कोच तथा अंडर-14 के लिए प्रदीप चावला बल्लेबाजी कोच और जोगिन्दर सिंह गेंदबाजी कोच बनाये गए हैं। हर टीम के साथ फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर की नियुक्ति की गयी है। गौतम वढेरा को मुख्य क्रिकेट समन्वयक बनाया गया है।राजवार्ता