Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
खेल


वर्ष 2004 से 2008 के बीच फेडरर ने यूएस ओपन में लगातार पांच खिताब जीते हैं, लेकिन चौथे दौर के मैच में उन्हें सर्विस पर सबसेे अधिक समस्या आयी और फाइनल टाईब्रेक में लगातार दो डबल फाल्ट किये तथा फोरहैंड पर गलती से उन्होंने मैच गंवा दिया।
29 साल के मिलीमैन अब क्वार्टरफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच के खिलाफ उतरेंगे। छठी सीड जोकोविच ने पुर्तगाल के जोओ सोसा को लगातार सेटों में 6-3 6-4 6-3 से हराया। वहीं अन्य मैचों में क्रोएशिया के सातवीं सीड मारिन सिलिच ने 10वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-6 6-2 6-4 से तथा 21वीं सीड जापान के केई निशिकाेरी ने फिलीप कोलश्रेबर को 6-3 6-2 7-5 से हराया।
जोकोविच ने यूएस ओपन के चौथे दौर में इस जीत से अपने रिकार्ड को 11-0 कर लिया है। हालांकि टेनिस प्रेमियों को फेडरर की हैरतअंगेज हार से उनके संभावित हाईप्रोफाइनल क्वार्टरफाइनल से वंचित होना पड़ा है। फेडरर और जोकोविच दोनों यूएस ओपन में कुल सात खिताब जीत चुके हैं।
मिलीमैन के खिलाफ अब जोकोविच को जीत का दावेदार देखा जा रहा है जिन्होंने 68वीं रैंक सोसा को हराया। सोसा ग्रैंड स्लेम के चौथे दौर में पहुंचने वाले पहले पुर्तगाली खिलाड़ी हैं। 31 साल के जोकोविच ने हालांकि गर्मी और उमस को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा,“ मैं अब 21 साल का नहीं हूं, यह 10 वर्ष पहले था। मैं अब उस उर्जा के साथ नहीं खेल पाता हूं। मेरे शरीर में वैसी क्षमता नहीं है जो इस गर्मी को सहजता से ले।”
13 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन का गर्मी के कारण मानसिक पारा भी ऊंचा हो गया और अंक को लेकर उनकी चेयर अंपायर जेम्स कियोथावोंग से बहस हो गयी।
प्रीति
जारी वार्ता
More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
image