खेलPosted at: Sep 7 2018 11:28PM Share भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किये और 24 साल के हनुमा विहारी को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह शामिल कर टेस्ट पदार्पण का मौका दिया जबकि रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर रवींद्र जडेजा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। दूसरी ओर इंग्लैंड की चौथे क्रिकेट टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। इंग्लैंड के लिये आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे और टीम के सर्वाधिक टेस्ट स्कोरर कुक ने सुबह मेजबान टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते हुये कीटन जेनिंग्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। लंच से पहले इस दौरे का अपना पहला टेस्ट खेल रहे जडेजा ने जेनिंग्स को लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड काे पहला झटका दिया। जेनिंग्स 75 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच के तुरंत बाद कुक को 37 के स्कोर पर उस समय एक जीवनदान मिला जब इशांत शर्मा की गेंद पर स्लिप में मौजूद अजिंक्या रहाणे ने उनका कैच टपका दिया। जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंद पर मोइन अली के खिलाफ एक डीआरएस भी लिया लेकिन अली नॉटआउट करार दिए गए। बुमराह की ही गेंद पर कप्तान विराट ने स्लिप में मोइन अली का एक कैच भी छोड़ा। हालांकि मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से मोइन अली और कुक को कुछ हद तक परेशान जरूर किया लेकिन वह भी विकेट लेने में असफल रहे। कुक अंतत: 71 रन की पारी खेलने के बाद बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गये और भारत को उसका दूसरा विकेट मिल गया। इसके बाद मोइन ने 170 गेंदों में चार चौके लगाकर 50 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये और कप्तान रूट शून्य पर बुमराह का शिकार बन गये। वहीं जॉनी बेयरस्टो भी खाता नहीं खोल सके और इशांत ने उन्हें विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराया। बेन स्टोक्स 11 रन, सैम करेन शून्य पर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने तक जोस बटलर 11 रन और आदिल राशिद चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।प्रीतिवार्ता