Friday, Apr 26 2024 | Time 02:38 Hrs(IST)
image
खेल


दिलचस्प यह रहा कि मोरातोगलु ने बाद में स्वीकार किया कि वह बॉक्स से सेरेना को कोचिंग दे रहे थे। हालांकि सेरेना ने लगातार इन आरोपों से इंकार किया। पूर्व चैंपियन ने नाराजगी भरे शब्दों में कहा,“ रामोस ने मुझपर झूठा आरोप लगाया कि मैं धोखा कर रही थी जबकि यह गलत है। मैंने कई अंपायरों को देखा है। मैं यहां औरतों के हक के लिये लड़ रही हूं, उनकी बराबरी के लिये लड़ रही हूं और मुझ पर ऐसा आरोप लगाया गया।”
अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा,“ मुझे चोर बुलाना और मेरे हाथों से गेम को छिन लेना गलत है, मुझे तो ऐसा लग रहा है कि रामोस ने ही मुझपर छींटाकशी की है।”
इस पूरे विवाद के बीच जापानी खिलाड़ी पूरे संयम और शांति के साथ खड़ी रहीं। ओसाका ने सेरेना के प्रति पूरा सम्मान दिखाया लेकिन मैच में पूरी आक्रामकता के साथ खेला और पहले सेट में सेरेना के डबल फाल्ट करने के बाद शुरूआती ब्रेक हासिल किया और 2-1 की बढ़त बना ली।
पहली बार ग्रैंड स्लेम के फाइनल में खेल रहीं ओसाका ने लय बनाये रखी जबकि 31वां मेजर फाइनल खेल रहीं सेरेना काफी असहज दिखायी दीं। सेरेना ने पहले सेट में अंपायर से गेम पेनल्टी मिलने के बाद 4-3 से पिछड़ने पर नाराजगी दिखाते हुये लगातार खराब व्यवहार भी दिखाया और ओसाका ने 5-3 की बढ़त बना ली।
हालांकि पहला सेट हारने के बाद दूसरे सेट में सेरेना ने कुछ नियंत्रण हासिल किया अौर मैच में पहली बार ओसाका की सर्विस ब्रेक कर 3-1 की बढ़त बना ली। लेकिन 20वीं सीड जापानी खिलाड़ी ने फिर सेरेना की सर्विस ब्रेक कर दी। इससे अमेरिकी खिलाड़ी और गुस्से में आ गयीं जिससे उन्होंने अपना रैकेट पटक दिया। इसके बाद रामोस ने उनपर अंक पेनल्टी लगा दी।
अंपायर के निर्णय का स्टेडियम में बैठे अमेरिकी दर्शकों ने कड़ा विरोध किया और रामोस के खिलाफ जमकर हूटिंग की। छह बार की यूएस ओपन चैंपियन सेरेना के ओसाका के खिलाफ खराब व्यवहार के कारण उनपर अतिरिक्त कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले पर महिला टेनिस संघ की ओर से कार्रवाई की उम्मीद है।
डब्ल्यूटीए ने कहा,“ मैच के दौरान कुछ मामले ऐसे हैं जिनके बारे में विचार किया जाना चाहिये। फिलहाल इस मैच को रोमांच के साथ देख जाना चाहिये, दो बेहतरीन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया।”
प्रीति
वार्ता
More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image