Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:51 Hrs(IST)
image
खेल


छह बार की यूएस ओपन चैंपियन ने रामोस के खिलाफ चेंजओवर के दौरान विरोध किया और फिर ओसाका की सर्विस ब्रेक कर दूसरे सेट में 3-1 की बढ़त बनाई। हालांकि अगले गेम में ओसाका ने सेरेना की सर्विस ब्रेक कर दी। इससे सेरेना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अपना रैकेट कोर्ट पर दे मारा। इस पर सेरेना को एक और अंक पेनल्टी मिल गयी।
सेरेना ने एक अंक कम होने के बाद दूसरे चेंजओवर में फिर से रामोस के खिलाफ गुस्सा दिखाया और उन्हें उनके अंक चुराने वाला चोर बता डाला। उन्होंने इस पर कहा,“ मैंने अपने जीवन में किसी को धोखा नहीं दिया है। मेरी एक बेटी है और मैं हमेशा उसके लिये खड़ी हूं। मैंने कभी धोखा नहीं किया और रामोस को मुझसे माफी मांगनी चाहिये।”
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने चेयर अंपायर पर टिप्पणी करते हुये कहा,“ तुम जब तक जिंदा रहोगे मेरे किसी अन्य कोर्ट पर मौजूद नहीं रहोगे। कहो कि तुम माफी मांगते हो। कहो कि तुमने मेरा अंक चुराया। तुम एक चोर हो।”
सेरेना ने साथ ही रामोस पर आरोप लगाया कि उन्होंने ऐसा कभी किसी पुरूष खिलाड़ी के साथ नहीं किया और न ही किसी अन्य अंपायर ने पुरूषों के मैच में ऐसा किया। उन्होंने कहा कि अन्य महिला खिलाड़ी एलाइज़ काेर्नेट पर तो कोर्ट पर शर्ट बदलने के लिये ही पेनल्टी लगा दी गयी थी।
सेरेना ने रामोस को महिला विरोध बताते हुये कहा,“ रामोस ने मेरा मैच मुझसे छिन लिया है, वह एक चोर हैं। कभी किसी पुरूष खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं होता। यह पूरी तरह से महिला विरोधी कदम है। मैं महिलाओं के अधिकारों के लिये लड़ती हूं और हमारे अधिकार बराबरी के होने चाहिये। यह खतरनाक है।”
प्रीति
वार्ता
More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image