खेलPosted at: Sep 12 2018 1:18PM Share भारतीय कप्तान ने कहा,“ हम परिणाम के बारे में बात नहीं करते, लेकिन हम केवल मैच में खेलना चाहते थे, हम इंतजार कर रहे थे कि आगे क्या होगा क्योंकि यह प्रारूप ऐसा है जिसमें कुछ भी हो सकता है। हम भले ही मैच हारे लेकिन रिषभ की तारीफ करनी होगी जो मैदान पर पूरी दृढ़ता के साथ खेले। हमें उनपर भरोसा था और यह दिखाता है कि वह आगे क्या कर सकते हैं।” सीरीज़ हारने को लेकर विराट ने माना कि टीम ने अच्छे मौके गंवाये। उन्होंने कहा,“ हमें हार का दुख है। हम इस बात की समीक्षा करेंगे कि हमने कहां गलती की। हमारे पास अच्छे मौके थे लेकिन हम उनसे चूक गये। जब दोनों ही टीमें जीतने के लिये खेल रही हैं तब 4-1 के परिणाम से सोचा जा सकता है कि दोनों ही टीमों ने कितना संघर्ष किया और एक भी मैच ड्राॅ समाप्त नहीं हुआ।” 29 वर्षीय बल्लेबाज़ ने कहा इंग्लैंड की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,“ मेजबान टीम ने आक्रामक और निडर क्रिकेट खेला, इस सीरीज़ में कोई भी मैच ड्राॅ की तरफ नहीं गया। हम इस स्कोर को सही नहीं ठहरा रहे हैं क्योंकि यह मानना होगा कि इंग्लैंड हर विभाग में हमसे बेहतर साबित हुआ है। लेकिन हमें टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी कुछ सीखा है।” उन्होंने दोनों टीमों के बीच फर्क को लेकर कहा,“ सबसे बड़ा फर्क सैम करेन जैसा खिलाड़ी रहा जो इंग्लिश टीम का हिस्सा थे। हमने इसीलिये उन्हें मैन आॅफ द सीरीज़ चुना जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का खेल दिखाया और टीम के लिये अहम योगदान दिये। उनके जैसे खिलाड़ी मैच का रूख बदल देते हैं। सैम ने आगे आकर इंग्लैंड के लिये खेला।” विराट ने कहा,” इंग्लैंड और भारत ने पूरी स्पर्धा के साथ खेला। यहां पर बेहतरीन पिचें थीं जहां दोनों ही टीमें केवल जीतने के लिये खेल रही थीं। फैन्स स्पर्धात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इस प्रारूप के लिये यही अहम है। मैं एलेस्टेयर कुक को भी उनके भविष्य के लिये शुभकामनाएं दूंगा जिन्होंने इस खेल के लिये बहुत येागदान दिया है।”प्रीतिवार्ता