खेलPosted at: Sep 12 2018 2:36PM Share कुक सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले ऑल टाइम सूची में पांचवें बल्लेबाज़ बन गये हैं उनके 709 रेटिंग अंक हैं। 33 वर्षीय बल्लेबाज़ ने आखिरी बार सितंबर 2011 में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग हासिल की थी। इसी वर्ष कुक को आईसीसी के क्रिकेटर आॅफ द ईयर अवार्ड से नवाजा था। आईसीसी के शीर्ष 10 बल्लेबाज़ों में चेतेश्वर पुजारा अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने छठे नंबर पर बरकरार हैं और उनके 772 रेटिंग अंक बरकरार हैं। ओपनर लोकेश राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत को भी रैंकिंग में भारी फायदा हुआ है। आखिरी मैच में 149 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले राहुल 16 स्थान की छलांग के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि पंत 63 स्थान उठकर 111वें नंबर पर पहुंच गये हैं। पंत ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में 114 रन की पारी खेली थी जो उनका पहला टेस्ट शतक है। आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा के पांचवें मैच की पहली पारी में नाबाद 86 रन की बदौलत 12 स्थान के फायदे के साथ बल्लेबाज़ों में 58वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि वह आईसीसी के ऑलराउंडर सूची में भी एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। प्रीतिजारी वार्ता