Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:45 Hrs(IST)
image
खेल


अफगानिस्तान की टीम अपने नंबर एक लेग स्पिनर राशिद खान की अगुवाई में स्पिनरों के दम पर विपक्षी टीमों को चौंका सकती है। बंगलादेश भी अपने स्पिनरों पर बहुत निर्भर है और वह 343 मैचों में से 110 मैच जीते चुकी है। हांगकांग ने 24 मैच खेले हैं और नौ जीते हैं तथा 24 हारे हैं। श्रीलंकाई टीम ने 821 मैचों में 378 जीते हैं और 402 हारे हैं।
टूर्नामेंट का फार्मेट दिलचस्प है और टीमों का पहला लक्ष्य सुपर फोर में पहुंचना रहेगा। दोनों ग्रुप में से दो दो शीर्ष टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर फोर की शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। यह माना जा रहा है कि भारत पाकिस्तान ग्रुप ए से सुपर-4 में पहुंचेंगे लेकिन ग्रुप बी में ग्रुप ऑफ डैथ की स्थिति है जहां श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान तीनों ही सुपर-4 में पहुंचने के दावेदार हैं।
एशिया कप का पिछला संस्करण ट्वंटी 20 विश्वकप से पहले आयोजित हुआ था इसलिये यह इसी प्रारूप में खेला गया था। एशिया कप अब वापिस अपने वनडे प्रारूप में लौट रहा है यही वजह है कि हांगकांग के मैचों को वनडे का दर्जा दिया गया है।
राज प्रीति
वार्ता
image