Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:05 Hrs(IST)
image
खेल


5609 मीटर की चढ़ाई के बाद माउंट दामावंद की चोटी के नजदीक सल्फर का हानिकारक रिसाव होता है, जो ज्यादा देर तक संपर्क रहने से व्यक्ति को कभी भी ठीक न होने वाला नुकसान पहुंचा सकती है। टीम को सल्फर से जुड़े हानिकारक प्रभाव को टालने के लिए बहुत थोड़े समय में चोटी की चढ़ाई करनी पड़ी। 35 साल के सत्यरूप जनवरी 2019 में तीन अन्य ज्वालामुखी पर्वत शिखरों की चढ़ाई करेंगे।
एक अनुभवी पर्वतारोही होने के अलावा सत्यरूप प्रतिष्ठित विश्व रेकॉर्ड बनाने की कगार पर है। वह सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद और प्रेरक शख्सियत हैं। एशिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी माउंट दामावंद की चोटी तक पहुंचने की कठिन यात्रा में सिद्धांत ने दो बंगाली महिलाओं की टीम का नेतृत्व किया।
सत्यरूप ने न केवल माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराया है, बल्कि वह दक्षिणी ध्रुव के आखिरी छोर तक भी पहुंचे हैं। उन्होंने साउथ पोल के आखिरी हिस्से की 111 किलोमीटर की चढ़ाई महज 6 दिनों में की थी। वह दुनिया के सातों महाद्वीपों में सात चोटियों पर तिरंगा फहराकर अपने देश का नाम रोशन कर चुके हैं। सत्यरूप यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय नागरिक हैं। सात महाद्वीपों की सात सबसे ऊंची पर्वत चोटियों 'सेवन समिट्स' की चढ़ाई सत्यरूप ने पूरी की थी, जिनमें किलिमंजारो, विन्सन, मैसिफ,कॉसक्यूजको, कार्सटेन्सज पिरामिड, एवरेस्ट, एलब्रुस और माउंट मैककिनले शामिल हैं।
अब वह दुनिया के हर महाद्वीप में सात ज्वालामुखी पर्वतों पर चढ़ाई पूरी करने के आखिरी चरण में है। अगर सत्यरूप सफल रहे तो वह सात ज्वालामुखी पर्वतों पर तिरंगा फहराने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति होंगे। माउंट सिडले, माउंट गिलुवे, माउंट दमावंद, पिको डि ओरिजाबा, माउंट एल्बुरस, माउंट किलिमंजारो, ओजोस डेल सलाडो ये सात ज्वालामुखी पर्वत है।
नवंबर में सत्यरूप दो ज्वालामुखी पर्वतों की चढ़ाई करेंगे। आखिर में जनवरी 2019 में वह माउंट सिडले की चढ़ाई करेंगे। इसी के साथ उनका सात ज्वालामुखी पर्वतों पर तिरंगा फहराने का सपना पूरा होगा। सत्यरूप के आगामी पर्वतारोहण अभियानों में माउंट गिलुवे (ओशनिया) माउंट पिको डि ओरिजाबा (मैक्सिको) और माउंट सिडले (अंटाकर्टिका) शामिल हैं।
राज
वार्ता
More News
बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

28 Mar 2024 | 7:01 PM

दुबई 28 मार्च (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शरफुद्दौला को अंपायरों के अपने विशिष्ट पैनल में नियुक्त किया है। वह इस समूह में शामिल होने वाले पहले बंगलादेशी हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 6:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
image