Friday, Apr 26 2024 | Time 02:17 Hrs(IST)
image
खेल


गेंदबाजी विभाग में तीन विकेट लेकर शमी भले ही बाहर हुये हैं लेकिन अन्य तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव भी अब तक महंगे रहे हैं जो 15 सदस्यीय टीम में बरकरार हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में 142 रन देकर मात्र एक विकेट ही हासिल किया है। गेंदबाज़ों में अभी तक स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव काफी सफल रहे हैं। चहल 4 विकेट लेकर अब तक सबसे सफल हैं जबकि चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप ने एक मैच में 3 विकेट लिये हैं।
पुणे मैच में तीन स्पिनरों के साथ भारत उतर सकता है जिससे लेग स्पिनर चहल और औसत के हिसाब से किफायती कुलदीप के अंतिम एकादश में जगह बरकरार रखना लगभग तय है। इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा भी अहम साबित हो सकते हैं जिन्हें अब तक देा विकेट मिले हैं। दूसरी ओर बुमराह डैथ ओवरों में हमेशा उपयोगी रहते हैं तो भुवनेश्वर न केवल किफायती तेज़ गेंदबाज़ों में हैं बल्कि निचले क्रम पर वह बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं।
दूसरी ओर बल्लेबाजी क्रम को देखें तो कप्तान विराट कोहली कमाल की लय में हैं और पिछले मैच में नाबाद 157 रन की पारी के साथ वह वनडे में सबसे तेज़ 10 हजार रन भी बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने दोनों मैचों में शतक बनाये हैं और 297 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर हैं। वनडे के विशेषज्ञ बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पर भी रनों के लिये टीम निर्भर है।
विशाखापत्तनम में 73 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले अंबाटी रायुडू से भी विराट काफी प्रभावित हैं जो रायुडू को चौथे नंबर पर स्थायी तौर पर देखने की बात कह चुके हैं। मध्यक्रम में वह काफी उपयेागी हैं लेकिन शिखर धवन पिछले दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुये हैं।
प्रीति
जारी वार्ता
More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image