Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:24 Hrs(IST)
image
खेल


धवन काे भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ न सिर्फ लय में बल्कि रिकार्ड में भी सुधार करना होगा। भारतीय बल्लेबाज़ का वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रिकार्ड खास नहीं रहा है। मौजूदा दो मैचों में भी उन्होंने 4 और 29 रन ही बनाये हैं जबकि दुनियाभर की अन्य टीमों की तुलना में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनका औसत खराब रहा है। विंडीज़ के खिलाफ अपने आखिरी पांच मैचों में उन्होंने केवल 44 रन ही बनाये हैं।
विजाग में जिस तरह से वेस्टइंडीज़ ने 322 रनों के लक्ष्य के पहाड़ जैसे लक्ष्य के खिलाफ भी मैच टाई कराया उससे साफ है कि भारत को अपना स्कोर औसत पुणे में भी ऊंचा रखना होगा। विंडीज़ के लिये विजाग में शाई होप ने 123 रन की पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े थे तो शेमरोन हेत्माएर ने सात छक्के और चार चौके लगाकर 94 रन बनाकर मैच को टाई कराया था।
भारतीय टीम के लिये विराट और रोहित पर ही रनों के लिये निर्भरता भारी पड़ सकती है ऐसे में धवन को अपने प्रदर्शन में व्यापक सुधार की जरूरत है। भारत के पास महेंद्र सिंह धोनी, युवा बल्लेबाज़ रिषभ पंत के अलावा निचले क्रम में जडेजा और भुवनेश्वर जैसे खिलाड़ी भी अच्छे रन स्कोरर हैं।
वेस्टइंडीज़ को वहीं बराबरी के लिये होप और हेत्माएर से काफी उम्मीदें रहेंगी जो पिछले दो मैचों में टीम के शीर्ष स्कोरर रहे हैं लेकिन ओपनर कीरोन पावेल, जेसन होल्डर को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जिन्होंने बल्ले से बहुत प्रभावित नहीं किया है। वहीं गेंदबाजी में एश्ले नर्स ओबेड मैककॉय अहम हैं।
प्रीति
वार्ता
More News
यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

यूनान में पेरिस खेलों के लिए प्रज्वलित की गई ओलंपिक मशाल

16 Apr 2024 | 11:15 PM

प्राचीन ओलंपिया 16 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और अन्य आईओसी उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रीस के प्राचीन ओलंपिया में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल प्रज्ज्वलन समारोह के दौरान विश्व शांति का आह्वान किया।

see more..
दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

दीपिका सोरेंग हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित

16 Apr 2024 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की फारवर्ड दीपिका सोरेंग वर्ष के उभरते खिलाड़ी के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया असुंता लाकड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया है।

see more..
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 224 रनों का लक्ष्य

16 Apr 2024 | 9:42 PM

कोलकाता 16 अप्रैल (वार्ता) सुनील नारायण 109 रनों की तूफानी शतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

see more..
image