Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:38 Hrs(IST)
image
खेल


इससे पहले भारतीय उपकप्तान रोहित ने एक बार फिर दिखाया कि वह बड़ी पारी खेलने में कितने उस्ताद हैं। रोहित ने मात्र 137 गेंदों पर 162 रन में 20 चौके और चार छक्के लगाये। रायुडू ने चौथे नंबर पर अपने कप्तान विराट कोहली के भरोसे को सही साबित करते हुये 81 गेंदों पर 100 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाये। रोहित का वनडे में यह 21वां शतक और रायुडू का तीसरा शतक है। सीरीज़ में लगातार तीन शतक बना चुके विराट इस बार 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुये। ओपनर शिखर धवन ने 40 गेंदों पर 38 रन में चार चौके और दो छक्के लगाये। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाये। आखिरी दो वनडे के लिये भारतीय टीम में वापिस लाये गये केदार जाधव ने सात गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 16 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 7 रन बनाये। वनडे में 150 से अधिक के स्कोर बनाने में विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले रोहित ने अपना पांचवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। रोहित ने इस सीरीज़ के गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे में नाबाद 152 रन बनाये थे और इस बार उन्होंने 162 रन बना डाले। रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिये 11.5 ओवर में 71 रन की साझेदारी की। लय में लौटे शिखर ने हालांकि 38 रन बनाये लेकिन वह अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। कीमो पॉल ने शिखर को कीरन पावेल के हाथों कैच कराया। पिछले तीन मैचों में लगातार तीन शतक बना चुके विराट को केमार रोच ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच कराया। इस बार जल्द आउट होने से विराट श्रीलंका के कुमार संगकारा का लगातार चार शतक बनाने केविश्व रिकार्ड की बराबरी करने से दूर रह गये। रोहित ने लंबी पारी खेलने की अपनी क्षमता को एक बार फिर दर्शाया और रायुडू के साथ दोहरी शतकीय साझेदारी की। रोहित ने 50 रन 60 गेंदों में, 100 रन 98 गेंदों में और 150 रन 131 गेंदों में पूरे किये। रायुडू के 50 रन 51 गेंदों में और 100 रन 80 गेंदों में बने।
जब लग रहा था कि रोहित वनडे में चौथा दोहरा शतक बनाने की ओर अग्रसर हैं कि तभी वह एश्ले नर्स की गेंद पर चंद्रपॉल हेमराज को कैच थमा बैठे। रोहित का विकेट 44वें ओवर में 312 के स्कोर पर गिरा। रायुडू अपना शतक पूरा करने के बाद फैबियन एलेन के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गये। धोनी ने 23 रन की तेज़ तर्रार संक्षिप्त पारी खेली। उन्होंने रोच की गेंद पर हेमराज को कैच थमाया। इससे पिछली गेंद पर धोनी को जीवनदान मिला था लेकिन अगली गेंद पर वह आउट हो गये। जाधव ने नाबाद 16 रन बनाकर भारत को 377 तक पहुंचाया। रोच ने 74 रन पर दो विकेट, नर्स ने 57 रन पर एक विकेट और पॉल ने 88 रन पर एक विकेट मिला।राज प्रीतिवार्ता
More News
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

22 Apr 2024 | 9:42 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये है।

see more..
image