Friday, Mar 29 2024 | Time 13:31 Hrs(IST)
image
खेल


ओपनर ने साथ ही कहा कि उनकी और अंबाटी रायुडू की दोहरी शतकीय साझेदारी ने मैच का रूख बदल दिया।
रोहित ने कहा, “दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद हमने बेहतर खेल दिखाया। मेरे और रायुडू के बीच 211 रन की बड़ी साझेदारी ने मैच का रूख बदल दिया। सभी चार मैचों में हमने बड़ी साझेदारियां निभाई हैं जिसकी बदौलत हम मुकाबले में बने हुए हैं और बड़े स्कोर बना रहे हैं। हम साझेदारी का महत्त्व समझते हैं। जब आप एक बार विकेट पर टिक जाएं तो आपको बड़ी साझेदारी की कोशिश करनी चाहिए।”
अपने तेज और स्पिन गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए बल्लेबाज़ ने कहा, “अपनी गेंदबाजी को एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करते देखना अच्छा लग रहा है। काफी समय बाद ऐसा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है लेकिन ऐसा दबदबे वाला प्रदर्शन देखना सुखद है। तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग करा रहे थे और स्पिनर टर्न करा रहे थे।”
अपनी स्लिप कैचिंग के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, “मैं कुछ समय से स्लिप में अपना काम कर रहा हूं। स्लिप में आने वाले कैचों को लपकना जरूरी है।” उन्होंने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों पर स्लिप क्षेत्ररक्षण को मुश्किल बताते हुए कहा, “कुलदीप के हाथ को पढ़ना काफी मुश्किल है लेकिन मैंने उनकी गुगली को पढ़ना सीखा है।”
राज प्रीति
जारी वार्ता
More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image