Friday, Apr 19 2024 | Time 06:04 Hrs(IST)
image
खेल


सिंग्टो के आकलन में कोई रॉकेट साइंस नहीं है। सर्गियो लोबेरा का मंत्र यह है कि उनकी टीम आक्रमक होकर खेले और अधिक से अधिक गोल करते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत रखे। इस टीम ने अब तक छह मैचों में 18 गोल किए हैं लेकिन यह भी सच है कि इस टीम का डिफेंस आसानी से टूट सकता है।
गोवा के मुख्य कोच ने कहा, “हम आक्रमक फुटबाल खेलते हैं और इस कारण हमें अधिक से अधिक जोखिम लेना होगा। केरल की टीम हमारी असल प्रतिद्वंद्वी है। अगर केरल के सहायक कोच ने यह कहा है कि उनकी टीम हमारे खिलाफ गोल कर सकती है तो यह मैच काफी रोचक होगा। अगर हम इस मैच में उनसे एक गोल अधिक करने में सफल रहे तो मुझे खुशी होगी।”
दिल्ली के खिलाफ अपनी चमक दिखाने से चुके फेरान कोरोमिनास को अपने खेल और रणनीति में बदलाव करते हुए अपनी टीम को आगे ले जाना होगा और खुद को गोल्डन बूट की दौड़ में बनाए रखना होगा। फेरान के नाम अब तक कुल छह गोल और चार एसिस्ट हैं।
इदु बेदिया इस सीजन में खतरनाक फार्म में दिख रहे हैं। स्पेनिश मिडफील्डर ने काफी शानदार गोल किए हैं और इस लिहाज से केरल को उनसे सावधान रहना होगा। हुगो बोउमोस भी अच्छे फार्म मे हैं और सिंग्टो भी इसका जिक्र कर चुके हैं।
सिंग्टे ने कहा, “यह सिर्फ कोरो से जुड़ा मुद्दा नहीं है। बेदिया और बोउमोस भी बराबर प्रतिभाशाली हैं। हमें गोवा के खिलाफ एक टीम के तौर पर खेलना होगा।” लोबेरा के लिए अच्छी खबर यह है कि बेंडन फर्नांदेस पूरी तरह फिट हो चुके हैं और अपने पिछले मैच मे गोल भी कर चुके हैं। इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा।
राज
वार्ता
More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image