Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:45 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय टीम के आगामी आस्ट्रेलिया दौरे में ट्वंटी 20 सीरीज़ के लिये जो भारतीय टीम घोषित की गयी है उसमें धोनी को हटाकर विकेटकीपर की जगह के लिये पंत और दिनेश कार्तिक को रखा गया है। पंत 58 ट्वंटी 20 मैचों में 163.95 के स्ट्राइक रेट से 1856 रन बना चुके हैं जिनमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इतने मैचों में 100 छक्के भी जड़ दिये हैं।
हाल में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में पंत ने गज़ब की बल्लेबाजी की थी और टेस्ट सीरीज़ में दो बार 92 के स्कोर बनाने के अलावा चेन्नई के ट्वंटी 20 मुकाबले में 58 रन भी बनाये थे। अपने प्रथम श्रेणी करियर के शुरूआती दौर में 308 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद पंत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और आईपीएल की ताजा कीमत इस बात का उदाहरण है कि दिल्ली ने इस युवा क्रिकेटर को किस तरह हाथों हाथ लिया है।
पंत के मुकाबले 2019 के रिटेन किये गये खिलाड़ियों को देखा जाए तो चेन्नई ने सुरेश रैना 11 करोड़, पंजाब ने लोकेश राहुल 11 करोड़, कोलकाता ने सुनील नारायण 12.50 करोड़, राजस्थान ने स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स दोनों 12.50 करोड़, मुंबई ने हार्दिक पांड्या 11 करोड़, बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स 11 करोड़ और हैदराबाद ने डेविड वार्नर 12.50 करोड़ तथा मनीष पांडेय 11 करोड़ को रिटेन किया है।
राज प्रीति
वार्ता
image