Friday, Apr 19 2024 | Time 07:31 Hrs(IST)
image
खेल


भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी 20 प्रारूप में रिकार्ड भी शानदार रहा है और दोनों के बीच 15 ट्वंटी 20 मैचों में भारत ने 10 जबकि मेजबान टीम ने पांच ही जीते हैं। वर्ष 2017-18 में आस्ट्रेलिया ने भारत दौरे में तीन मैचों की अपनी ट्वंटी 20 सीरीज़ को 1-1 से ड्रॉ खेला था। लेकिन उसके बाद से उसने अपनी सभी घरेलू और विदेशी ट्वंटी 20 सीरीज़ जीती है और यदि वह आस्ट्रेलिया में भी मौजूदा ट्वंटी 20 सीरीज़ जीत जाता है तो यह उसकी इस प्रारूप में लगातार सातवीं सीरीज़ जीत होगी।
टीम इंडिया का इस वर्ष विदेश दौरे में भी ट्वंटी 20 प्रारूप में अच्छा परिणाम रहा है और उसने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से तथा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ 2-1 से जीती थी। वहीं घरेलू सीरीज़ में विंडीज़ के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर मात देने के लिये पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है।
हालांकि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले को फिर भी बराबरी का माना जा सकता है जिसमें इस प्रारूप में दुनिया के शीर्ष 10 में से चार बल्लेबाज और शीर्ष 10 में से तीन गेंदबाज़ अपनी अपनी टीमों के लिये खेलने उतरेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने मैच की पूर्व संध्या पर अपनी 12 सदस्यीय टीम भी घोषित कर दी।
विंडीज़ दौरे से बाहर रहे टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट की वापसी टीम के लिये मनोबल बढ़ाने वाली है जबकि अन्य शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत, लोकेश राहुल बल्लेबाजी क्रम में उसके अहम खिलाड़ी हैं।
प्रीति
जारी वार्ता
More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image