Friday, Mar 29 2024 | Time 04:24 Hrs(IST)
image
खेल


शाश्वत का पंच बेअसर, यूपी ने हासिल की 147 रनों की बढ़त

कानपुर, 20 नवम्बर (वार्ता) मात्र एक रन से शतक से चूकने वाले समीर चौधरी (99) के तूफानी अंदाज और आर्यन शर्मा ( 63) की दमदारी पारी के चलते मेजबान उत्तर प्रदेश ने कूच बिहार अंडर 19 एलीट ग्रुप ए के चार दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट पर 296 रन बनाकर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
ग्रीनपार्क मैदान पर दिन का खेल खत्म होने के समय ध्रुव चंद जुरेल (35) और अक्षय सेन बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। छत्तीसगढ़ की पहली पारी के 149 रन के जवाब में मेजबान टीम अब तक 147 रन की बढत हासिल कर चुकी है जबकि उसके चार बल्लेबाज आउट होने बाकी है।
यूपी के बल्लेबाजों ने घरेलू मैदान और परिस्थितियों का जमकर लाभ उठाते हुये मेहमान गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर दिया। छत्तीसगढ़ के कप्तान शाश्वत शर्मा ने हालांकि 82 रन पर पांच विकेट झटक कर मेजबान टीम पर लगाम कसने की पुरजोर कोशिश की मगर दूसरे छोर पर लगे गेंदबाजों ने उन्हे खासा निराश किया।
यूपी का पहला विकेट 99 रन के स्कोर अंचित यादव (44) के तौर पर गिरा। इसके बाद आर्यन, आदित्य शर्मा (18) और बादल बलियान (शून्य) के भी विकेट चटका कर शाश्वत ने मेजबान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। चार विकेट 131 रन पर खोने के बाद क्रीज पर आये समीर ने अंश यादव (29) के साथ 119 रनों की महत्वपूर्ण भागीदरी कर अपनी टीम को बढत दिला दी। शतक से मात्र एक रन से चूके समीर ने आउट होने से पहले 108 गेंद खेलकर 12 चौके और एक छक्का जड़ा।
प्रदीप राज
वार्ता
More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image