Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:32 Hrs(IST)
image
खेल


पाकिस्तान दौरे में टीम का हिस्सा रहे मार्नस लाबुचांगे को बाहर किया गया है जबकि गत वर्ष एशेज़ से बाहर किये गये मध्यक्रम के बल्लेबाज़ पीटर हैंड्सकोंब की वापसी हुई है। वह बल्लेबाजी क्रम में ट्रेविस हेड से ऊपर छठे नंबर पर उतर सकते हैं।
आस्ट्रेलियाई टीम में गेंदबाजी क्रम में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, नाथन लियोन शामिल हैं जबकि चौथे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में नवोदित ट्रीमैन या अनुभवी पीटर सिडल को मौका दिया जा सकता है। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि एडिलेड और पर्थ टेस्ट के लिये चुनी गयी 14 सदस्यीय टीम के आकार को मैचों से पूर्व कम कर 12 सदस्यीय कर दिया जाएगा क्योंकि इसमें से दो खिलाड़ियों को शेफील्ड क्रिकेट के लिये रिलीज़ किया जाना है।
उन्हाेंने कहा,“ हमारा मानना है कि जिन भी खिलाड़ियों का चयन किया गया है वे अंतिम एकादश में खेलने के मौके के हकदार हैं।” हालांकि टीम में शामिल दो नवोदित खिलाड़ियों खासकर हैरिस के भारत के खिलाफ पदार्पण की पूरी उम्मीद है जो इस समय बेहतरीन फार्म में हैं। उन्होंने इस सत्र में 87.50 के औसत से रन बनाये हैं और पूर्व कोच डैरेन लेहमैन भी उन्हें पसंद करते हैं।
हैरिस ने भी कहा है कि वह दबाव वाले मैचों में अच्छा स्कोर कर सकते हैं और उन्हें टीम में मौका दिया जाना चाहिये। हालांकि पूर्व ओपनर रेनशॉ को चयनकर्ताओं ने नज़रअंदाज़ किया है। उन्हें यूएई में टेस्ट के लिये बुलाया जाना था लेकिन शेफील्ड मैच के दौरान सिर में चोट लगने से वह मौका गंवा बैठे।
विक्टोरियाई ओपनर हैरिस की तरह ट्रीमैन का भी घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और इस सत्र में वह दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में छह दिसंबर से चार टेस्टों की सीरीज़ खेली जानी है। बाकी मैच पर्थ, मेलबोर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।

टीम इस प्रकार है-आरोन फिंच, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस हैरिस, जाेश हेजलवुड, ट्रेविस हैड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, टिम पेन(कप्तान), मिशेल स्टार्क, क्रिस ट्रीमैन, पीटर सिडल।
प्रीति
वार्ता
More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image