Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
खेल


दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान से जीती वनडे सीरीज

केपटाउन, 30 जनवरी (वार्ता) ओपनर क्विंटन डी कॉक (83) के तूफानी अर्धशतक से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पांचवे और निर्णायक वनडे में बुधवार को सात विकेट से पराजित पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीत ली।
पाकिस्तान ने ओपनर फखर जमान(70) के शानदार अर्द्धशतक और आठवें नंबर के बल्लेबाज इमाद वसीम की नाबाद 47 रन की आक्रामक पारी से 50 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन बनाए लेकिन यह स्कोर मेजबान टीम को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 241 रन बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले पाकिस्तान से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी। दोनों टीमें अब तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलेंगी।
डी कॉक ने मात्र 58 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए मैच विजयी 83 रन ठोके। उनकी इस जबरदस्त पारी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य आसान कर दिया। हाशिम अमला ने 14 और रीजा हेंड्रिक्स ने 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये।
कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 72 गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 50 और रैसी वान डेर डुसेन ने 61 गेंदों में तीन छक्कों के सहारे नाबाद 50 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को आसानी से जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। डू प्लेसिस और डुसेन ने चौथे विकेट के लिए 95 रन की अविजित साझेदारी की।
इससे पहले पाकिस्तान की पारी में जमान ने 73 गेंदों पर 70 रन की पारी में 10 चौके लगाए। निचले क्रम में इमाद वसीम ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 31 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 बनाकर पाकिस्तान को 240तक पहुंचाया। वसीम ने पारी के आखिरी ओवर में कैगिसो रबादा की गेंदों पर चौका और छक्का उड़ाते हुए 12 रन बटोरे।
पाकिस्तान की पारी में ओपनर बाबर आजम ने 25 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन, मोहम्मद हफीज ने 28 गेंदों में 17 रन, कप्तान शोएब मलिक ने 44 गेंदों में 31 रन और शादाब खान ने 42 गेंदों में 19 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडिले फेहलुकवायो ने 42 रन देकर दो विकेट और ड्वेन प्रिटोरियस ने 46 रन पर दो विकेट लिए जबकि डेल स्टेन, कैगिसे रबादा और वियान मुल्डर ने एक-एक विकेट लिया।
राज
वार्ता
More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image