Friday, Apr 19 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
खेल


नडाल और फेडरर प्री क्वार्टरफाइनल में, दूसरी सीड प्लिसकोवा बाहर

पेरिस, 31 मई (वार्ता) 11 बार के चैंपियन और दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल तथा तीसरी सीड स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने अपना विजय अभियान बरकार रखते हुए शुक्रवार को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टरफईनल में जगह बना ली जबकि महिलाओं में दूसरी सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को हारकर बाहर हो जाना पड़ा।
अपने 12वें खिताब की तलाश में उतरे क्ले कोर्ट किंग नडाल ने 27वीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन को दो घंटे 49 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित कर दिया। नडाल ने तीसरे सेट के झटके से उबरते हुए गोफिन को फिर कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने मैच में पांच बार गोफिन की सर्विस तोड़ी।
फेडरर ने नॉर्वे के कैस्पर रुड को लगातार सेटों में 6-3, 6-1, 7-6 से हराया जबकि महिलाओं में क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-3, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया।
20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर ने यह मुकाबला दो घंटे 11 मिनट में जीता। उन्हें तीसरे सेट में ही कुछ संघर्ष करना पड़ा जिसका टाई ब्रेक उन्होंने 10-8 से जीता। फेडरर ने मैच में पांच बार रुड की सर्विस तोड़ी और 52 विनर्स लगाए। 37 वर्षीय फेडरर इसके साथ ही फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
महिलाओं में 31वीं सीड मार्टिच ने रोम की चैंपियन प्लिसकोवा से मुकाबला एक घंटे 25 मिनट में जीत लिया। उन्होंने मैच में पांच बार प्लिसकोवा की सर्विस तोड़ी। प्लिसकोवा ने मैच में 28 बेजां भूलें कीं जो उन हार का सबसे बड़ा कारण बनीं। एक अन्य उलटफेर में 2016 की चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने नौवीं सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलिना को एक घंटे 28 मिनट में 6-3, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। मुगुरुजा ने सात सर्विस ब्रेक हासिल किए और 23 विनर्स लगाए।
पुरुषों में पांचवीं सीड और 2018 के क्वार्टरफाइनलिस्ट जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने स्वीडिश क्वालिफायर माइकल येमेर को लगातार सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि नौवीं सीड इटली के फाबियो फोगनिनी ने भी तीसरे दौर का टिकट कटा लिया। सातवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने चार घंटे 26 मिनट तक चले पांच सेटों के मैराथन में सर्बिया के लास्लो जेरे को 6-4, 6-7, 6-3, 4-6, 8-6 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।
ज्वेरेव ने एक घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले में येमेर को हराया। उन्होंने दूसरे दौर के मैच में 11 में से पांच बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की तथा 12 एस लगाये। एक अन्य मुकाबले में फोगनिनी ने अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को 6-4, 3-6, 6-3, 6-3 से दो घंटे 24 मिनट में पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनाई।
आठवीं सीड अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को जापान के योशिहितो निशिओका के खिलाफ घुटने में दर्द का कई बार उपचार कराना पड़ा लेकिन तीन घंटे 46 मिनट के रोमांच के बाद उन्होंने 5-7, 6-4, 6-2, 6-7, 6-2 से हराकर जीत अपने नाम कर ली। उन्होंने मैच में 17 एस लगाये और 69 विनर्स झोंके।
महिला एकल ड्रॉ में अमांडा अनिसिमोवा वर्ष 1999 में सेरेना विलियम्स के बाद पहली सबसे युवा अमेरिकी बनीं जिन्होंने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बनाई। 17 साल की अमेरिकी खिलाड़ी ने बेलारूस की 11वीं सीड आर्यना सबालेंको को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हराया। पोलैंड की 17 वर्षीय इगा स्वियातेक ने 16वीं सीड वांग कियांग को हराकर अंतिम-32 में प्रवेश कर लिया।
राज
वार्ता
More News
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 5:13 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया।

see more..
कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

19 Apr 2024 | 5:09 PM

बार्सिलोना 19 अप्रैल (वार्ता) नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1, 6-4 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image