Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:31 Hrs(IST)
image
खेल


गावस्कर ने कहा कि ऐसी स्थिति में अंबाटी रायुडू जैसे बल्लेबाज को रहना चाहिए था जो शीर्ष क्रम के पतन पर मध्यक्रम को संभाल सकता। रायुडू वैकल्पिक खिलाड़ियों में तो शामिल थे लेकिन उन्हें दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम में शामिल नहीं किया गया जिसके बाद उन्होंने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
चयन के फैसलों पर सवाल उठाते हुए गावस्कर ने कहा, “कई ऐसे फैसले हुए हैं जो समझ से परे हैं। रायुडू का उदाहरण ही ले लीजिए। क्या कोई मुझे समझा सकता है कि मयंक अग्रवाल को यहां क्यों लाया गया जबकि उसने एक भी वनडे नहीं खेला है। वह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पहले इंग्लैंड आया था तो क्या आप उसे सीधे सेमीफाइनल या फाइनल में ही पर्दापण करा देते। रायुडू को क्यों नहीं लाया गया जो वैकल्पिक खिलाड़ी थे। यह सब देखना वाकई निराशाजनक था।”
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी रायुडू पर विजय शंकर को प्राथमिकता देने के लिए चयनकर्ताओं और भारतीय टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की। गावस्कर ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय प्रशंसकों को यह जानने का हक है कि ऐसे फैसले क्यों किए गए।
गावस्कर ने कहा, “कुछ महीने पहले कप्तान विराट कोहली कहते हैं कि रायुडू चौथे नंबर के लिए सबसे फिट हैं लेकिन फिर चौथे नंबर का क्या हुआ। उन्हें तो टीम में ही नहीं रखा गया। केवल चयन समिति ही नहीं बल्कि टीम प्रबंधन भी इसके लिए जिम्मेदार है। हम सभी को यह जानने का हक है।”
राज, शोभित
वार्ता
More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image