खेलPosted at: Aug 14 2019 10:33PM धनंजय के पंजे से पस्त न्यूजीलैंड को टेलर ने संभाला

गाले, 14 अगस्त (वार्ता) अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की नाबाद 86 रन की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ वर्षा प्रभावित पहले दिन बुधवार को 68 ओवर के खेल में पांच विकेट खोकर 203 रन बना लिए हैं।
टेलर ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट पर 71 रन के नाजुक स्थिति से उबारा और अपनी टीम के स्कोर को कुछ सम्मान दिया। टेलर ने 131 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी में छह चौके लगाए। उन्होंने हैनरी निकोल्स के साथ चौथे विकेट के लिए 100 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
निकोल्स ने 78 गेंदों पर 42 रन में दो चौके लगाए। दिन की समाप्ति पर टेलर के साथ मिशेल सेंटनर 21 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड को सबसे ज्यादा नुकसान ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय ने पहुंचाया जिन्होंने 22 ओवर में 57 रन देकर पहले दिन गिरे सभी पांच विकेट झटके। धनंजय के करियर में यह चौथा मौका है जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड की पारी में ओवनरों जीत रावल ने 33 और टॉम लाथम ने 30 रन बनाए लेकिन धुरंधर बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन तीन गेंदों में खाता खोले बिना आउट हुए। विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने पांच गेंदों पर मात्र एक रन बनाया।
मैच में न्यूजीलैंड का स्कोर लंच के समय तीन विकेट पर 71 रन और चायकाल के समय पांच विकेट पर 179 रन था। चायकाल के बाद बारिश से खेल में बाधा पड़ी और खेल शुरु होने पर न्यूजीलैंड का स्कोर जब 68 ओवर में 203 रन पहुंचा था कि फिर बारिश आ गयी और खेल संभव नहीं हो पाया। अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करना का फैसला लिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन की अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद धनंजय के सामने न्यूजीलैंड ने सात रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए। चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो जाने के बाद न्यूजीलैंड ने आठ रन के अंतराल में दो विकेट गंवा दिए। टेलर ने वाटलिंग के साथ छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 24 रन जोड़ लिए हैं और वह अपने 19वें शतक से 14 रन दूर रह गए हैं।