Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:40 Hrs(IST)
image
खेल


वर्षाबाधित मुकाबले में भारत की नजदीकी हार

वर्षाबाधित मुकाबले में भारत की नजदीकी हार

लखनऊ, 21 सितम्बर (वार्ता) बी आर सारथ (55) और कप्तान प्रियम गर्ग (53) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बावजूद भारत को पांच मैचों की अंडर 23 एक दिवसीय श्रृखंला के वर्षा बाधित दूसरे मैच में शनिवार को बंगलादेश के हाथों पांच रन से हार का सामना करना पड़ा।

अटल बिहारी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर बंगलादेश ने टास जीतकर पहले खेलते हुये 36 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये। डकवर्थ लुइस सिस्टम के तहत भारत को जीत के लिये 36 ओवरों में 217 रन की दरकार थी लेकिन मेजबान टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 212 रन ही बना सकी।

मौसम के रूख को भांपते हुये बंगलादेश के कप्तान मोहम्मद सैफ हसन (64) ने तेजी से खेलना शुरू किया और अपनी उपयोगी पारी के दौरान 92 गेंद खेलकर चार चौके और एक छक्का जमाया वहीं दूसरे छोर पर मेहदी ने 36 गेंदों पर 25 रन जोडे। सलामी जोडी के आउट होने के बाद फरीद हसन (47) और यासिर अली ने स्कोरबोर्ड को चलाना शुरू किया लेकिन इस बीच पारी की 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर वर्षा के कारण मैच रोक दिया गया।

वर्षा थमने के बाद मेहमान टीम को नौ गेंदे खेलने को मिली जबकि डकवर्थ लुइस प्रणाली के तहत मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला। भूपेन्द्र जायसवाल (34) और माधव कौशिक (34) ने पहले विकेट के लिये महत्वपूर्ण 77 रन जोडे लेकिन दोनो के विकेट तीन रनों के अंतर पर गिर गये। बाद में प्रियम गर्ग और सारथ ने स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया लेकिन दोनो के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार सुस्त हो गयी जिसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पडा।

बंगलादेश की ओर से अबु हैदर और सोमन खान ने दो दो विकेट लिये जबकि तनवीर इस्लाम को एक विकेट मिला। दो खिलाडी रन आउट हुये। इससे पहले भारत को मिली दो सफलतायें रितिक शोकीन के खाते में गयी।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image