Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:08 Hrs(IST)
image
खेल


धोनी के नेतृत्व में आज के दिन भारत ने जीता था विश्वकप

धोनी के नेतृत्व में आज के दिन भारत ने जीता था विश्वकप

नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने आज ही के दिन नौ वर्ष पहले 28 वर्ष का सूखा खत्म कर श्रीलंका को हराकर विश्वकप जीता था।

टीम इंडिया ने 2011 आईसीसी विश्वकप के फाइनल में श्रीलंका को बेहद रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराकर दूसरी बार विश्वकप अपने नाम किया था। मुंबई में हुए फ़ाइनल में श्रीलंका ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में चार विकेट पर 277 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया।

इस खिताब की तलाश भारतीय टीम के साथ-साथ देश की जनता को भी वर्षों से थी और धोनी ने नुवान कुलशेखरा की गेंद पर छक्का जड़ भारत का 28 वर्ष का सूखा खत्म किया औऱ टीम को विश्वविजेता बना दिया।

यह जीत टीम इंडिया के साथ-साथ टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर के लिए भी काफी अहम थी। यह उनके करियर का छठा और अंतिम विश्वकप था। फाइनल मैच सचिन के घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था।

2011 विश्वकप का आयोजन एशिया में हुआ था और टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही दिखा दिया था कि वह इसकी प्रबल दावेदारों में से एक है। भारत ने टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही धमाकेदार शुरुआत की और पहले मुकाबले में बंगलादेश को पराजित किया। इसके बाद टीम लगातार जीत की राह पर बढ़ती रही। हालांकि उसका इंग्लैंड के साथ मैच टाई रहा जबकि उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत ने क्वार्टरफाइनल में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर अपनी मजबूती का एहसास दिला दिया।

        सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था और पूरा देश इसे फाइनल के रुप में देख रहा था। यह मैच मोहाली में आय़ोजित किया गया और इस मैच को देखने के लिए भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री युसफ रजा गिलानी भी स्टेडियम में मौजूद थे।

भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 29 रनों से पराजित किया और इसके साथ ही फाइनल में जगह सुनिश्चित की। पाकिस्तान विश्वकप में भारत के हाथों अपनी हार का सिलसिला नहीं तोड़ सका और इस हार के साथ ही उसका सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया।

फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की तरफ से माहेला जयवर्धने ने सर्वाधिक नाबाद 103 रन बनाए और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी सलामी जोड़ी महज 31 के स्कोर पर पवेलियन चल दी। इसके बाद गौतम गंभीर ने पहले विराट कोहली और उसके बाद धोनी के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

गंभीर हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर सके औऱ 97 रन पर आउट हो गये। गंभीर के पवेलियन जाने के मैदान पर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवराज सिंह मैदान पर उतरे और उन्होंने धोनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलायी।

        जीत के साथ ही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान में आकर खुशी मनाने लगे और युवराज, हरभजन सिंह, सचिन और धोनी सहित तमाम खिलाड़ी भावुक हो गए। टीम के सभी खिलाड़ियों ने सचिन को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

इस पल को नौ वर्ष बीत चुके हैं लेकिन यह अब भी सपने जैसा लगता है। विश्वकप टीम के विजेता खिलाड़ियों ने इस दिन को याद किया। गंभीर ने ट्वीट कर कहा, “विश्वकप भारत ने, भारत के लिए और भारत के साथ मिलकर जीता था।”

हरभजन ने ट्वीट कर कहा, “2011 विश्वकप जीतना। वो भी क्या दिन था। यह दिन भारतीयों के लिए बेहद गर्व का क्षण था।”

2011 से पहले भारत ने 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में पहली बार विश्वकप जीता था। इसके बाद 2003 में टीम कप्तान सौरभ गांगुली में अगुवाई में फाइनल तक पहुंची लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

शोभित राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

19 Apr 2024 | 11:35 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शुक्रवार को खेले गये 34वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image