Friday, Apr 19 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
खेल


इंडोनेशिया मास्टर्स में नयी ऊर्जा के साथ उतरेंगे भारतीय शटलर

जर्काता 23 जनवरी (वार्ता) इंडिया ओपन में मिली हार को भुला कर लक्ष्य सेन समेत भारत के अन्य शीर्ष शटलर मंगलवार से यहां शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में नये जोश के साथ कोर्ट में उतरेंगे।
इंडिया ओपन में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। भारत के स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने औसत दर्जे का प्रदर्शन करते हुये टूर्नामेंट से जल्द विदाई ली थी, जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की कूल्हे की चोट के कारण भारतीय चुनौती दूसरे दौर में ही समाप्त हो गई थी।
पीवी सिंधु के अलावा सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी इस सप्ताह नहीं खेल रही है, ऐसे में भारत की निगाहें विशेषकर लक्ष्य सेन पर होंगी। अल्मोड़ा के 21 वर्षीय खिलाड़ी का मुकाबला मलेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचकर सनसनी मचाने वाले कोडाई नारोका से होगा।
इंडिया ओपन में सेन के खिलाफ पहले दौर में हार से निराश आठवीं वरीयता प्राप्त एचएस प्रणय भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। प्रणय अपने पहले मैच में जापान के कांता सुनेयामा से भिड़ेंगे जहां उनको कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।
वर्ष 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत इंडिया ओपन में रोमांचक मुकाबले में विक्टर एक्सेलसेन से हार गये थे, मगर अब वह नये जोश के साथ पूर्व विश्व नंबर एक इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तावितो के खिलाफ जीत हासिल कर अपनी लय पाने की कोशिश करेंगे।
महिला एकल में साइना नेहवाल पहले दौर में चीनी ताइपे की पाई यू पो से भिड़ेंगी। भारतीयों को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने इंडिया ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई थी वहीं
मालविका बंसोड़ पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक इंतानोन के खिलाफ ओपनिंग करेंगी।
पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला अपने पहले मुकाबले में मलेशिया के टैन कियान मेंग और टैन वी कियोंग से भिड़ेंगे। एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिल पूर्व की चोट के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं। महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और श्रुति मिश्रा, हरिता मंझील एच और अशना रॉय, अश्विनी भट के और शिखा गौतम मैदान भारत की तरफ से अपनी दावेदारी पेश करेंगी।
ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त फ्रांस की थॉम गिक्वेल और डेल्फ़िन डेलरू से होगा।
प्रदीप, उप्रेती
वार्ता
More News
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 5:13 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया।

see more..
कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

कैस्पर रूड बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

19 Apr 2024 | 5:09 PM

बार्सिलोना 19 अप्रैल (वार्ता) नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-1, 6-4 से हराकर बार्सिलोना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये है।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का मैंंने लुत्फ उठाया: सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 4:21 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image