Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
खेल


अतानु दास ‘टॉप्स’ में पुन: शामिल हुए

नयी दिल्ली, 11 मई (वार्ता) ओलंपियन तीरंदाज़ और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अतानु दास को घरेलू आयोजनों एवं तीरंदाजी विश्व कप अंताल्या में उनके हालिया प्रदर्शन के बाद युवा मामले और खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में फिर से शामिल कर लिया गया है। मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी सूचना दी।
विश्व कप में पुरुषों की रिकर्व एकल रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल करने के लिए 673 अंक हासिल करने वाले अतानु लगभग डेढ़ साल बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वापसी कर रहे थे। अतानु के अलावा राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट जीतने वाली निशानेबाज़ मेहुली घोष और कैरो विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य जीतने वाली 15 वर्षीय तिलोत्तमा सेन को भी टॉप्स में शामिल किया गया है।
टॉप्स कोर और डेवलपमेंट सूची में कुल 27 नये नाम शामिल किये गये, जिससे अब टॉप्स एथलीटों की कुल संख्या 270 (कोर में 101, डेवलपमेंट में 269) हो गयी है।
समीक्षा. शादाब
वार्ता
image