Friday, Mar 29 2024 | Time 07:30 Hrs(IST)
image
खेल


आईपीएल 2017 में नहीं दिखेंगे वसीम अकरम

आईपीएल 2017 में नहीं दिखेंगे वसीम अकरम

नयी दिल्ली,10 दिसंबर (वार्ता) कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच और मेंटर वसीम अकरम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्ष 2017 के सत्र में दिखाई नहीं देंगे। आईपीएल टीम ने इसकी घोषणा की है। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अकरम ने अन्य पेशेवर प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुये अाईपीएल के अगले सत्र में नहीं खेलने का फैसला किया है। अकरम ने कहा“ मुझे केकेआर टीम के खिलाड़ियों से बहुत प्यार है और पिछले कई वर्षाें में मुझे टीम को मेंटर करने का जो मौका मिला है उसका मैंने भरपूर फायदा उठाया है।” उन्होंने कहा“ मैं निश्चित ही ड्रैसिंग रूम को बहुत याद करूंगा और साथ ही दुआ करता हूं कि टीम आगे भी अपनी सफलता को जारी रखे।” इस बीच केकेआर के मुख्य कार्यकारी वैंकी मैसूर ने भी कहा कि टीम को अकरम की कमी खलेगी। मैसूर ने कहा“ हम वसीम भाई की कमी महसूस करेंगे जो लंबे अर्से से केकेआर परिवार का हिस्सा रहे हैं और वर्ष 2012 ओर 2014 में टीम को मिली खिताबी जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। हम उन्हें करियर में सफलता के लिये शुभकामनाएं देते हैं।” पूर्व गेंदबाज अकरम ने वर्ष 1984 से लेकर 2003 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था। उन्होंने अपने करियर में 104 टेस्ट और 356 वनडे खेले और 916 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किये।

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image