Thursday, Apr 18 2024 | Time 08:59 Hrs(IST)
image
खेल


कार्तिक का शतक, तमिलनाडु का हजारे और देवधर का डबल

कार्तिक का शतक, तमिलनाडु का हजारे और देवधर का डबल

विशाखापत्तनम, 29 मार्च (वार्ता) विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (126 रन) के शानदार शतक और राहिल शाह (40 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर विजय हजारे चैंपियन तमिलनाडु ने भारत बी को बुधवार को 42 रन से हराकर देवधर ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम कर लिया। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 303 रन का मजबूत स्कोर बनाया। विजय हजारे चैंपियन तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में भी भारत ए के खिलाफ 303 रन का स्कोर बनाया था। तमिलनाडु के 303 के जवाब में पार्थिव पटेल के नेतृत्व वाली भारत बी टीम 46.1 ओवर में 261 रन पर ही ढेर हो गयी। कार्तिक ने 91 गेंदों में 14 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत शानदार 126 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिये उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। नारायण जगदीशन ने 62 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 55 रन का योगदान दिया। इसके अलावा बाबा इंद्रजीत ने 30 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 31 रन बनाये। भारत बी के लिये तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 10 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट झटके लेकिन उनके इस शानदार प्रयास पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। इसके अलावा अशोक डिंडा, चमा मिलिंद, अक्षर पटेल आैर हरप्रीत सिंह को एक-एक विकेट मिला। एजाज राज जारी वार्ता

More News
दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

17 Apr 2024 | 10:46 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क (20) रन और शे होप (19) रनों की शानदार पारियों के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से पराजित कर दिया।

see more..
दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

17 Apr 2024 | 9:45 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेट दिया है।

see more..
image