खेलPosted at: Apr 21 2017 3:59PM Shareपूर्व इंग्लिश डिफेंडर हियाेगू का निधनलंदन, 21 अप्रैल (वार्ता) इंग्लैंड और एस्टन विला के पूर्व डिफेंडर उगो हियोगू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 44 वर्ष के थे। फुटबाल क्लब टोटेनहैम होटस्पूर ने कहा“ हियोगू अंडर-23 कोच के रूप में क्लब के साथ काम कर रहे है। वह ग्राउंड पर क्लब के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा जहां उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।” प्रीति राज वार्ता