Friday, Apr 19 2024 | Time 12:36 Hrs(IST)
image
खेल


धवन-उथप्पा ने अभिभावकों से कड़ाई न करने की अपील की

नयी दिल्ली ,19 अगस्त (वार्ता) भारतीय क्रिकेटरों शिखर धवन और राबिन उथप्पा ने अभिभावकों से अपने बच्चों से कड़ाई भरा व्यवहार न करने की अपील की है।
दरअसल सोशल साइट फेसबुक पर इस समय एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मां अपनी छोटी बच्ची को डांट कर पढ़ा रही है। मां बच्ची को गिनती सिखा रही है और गलतियां करने पर थप्पड़ भी मार रही है। बच्ची मां के इस सख्त रवैये से काफी डरी हुयी दिख रही है। दोनों क्रिकेटरों ने इस वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों के प्रति सख्त रवैया न अपनाने की अपील की है।
शिखर ने ट्वीट कर कहा,“ मैं सभी अभिभावकों से अपने बच्चों से हमेशा प्यार से पेश आने की आग्रह करता हूं। हर बच्चे के अंदर सीखने की गति एक जैसी नहीं होती है। कृपया आप उन्हें मारे पीटे नहीं।”
उथप्पा ने ट्वीट कर कहा,“ यह दिल को चुभने वाला वीडियो है। बच्चों के प्रति इस तरह का रवैया कतई उचित नहीं है। इसे हर हाल में रोकना होगा। मैं आग्रह करता हूं कि हमें अपने बच्चों से प्यार से पेश आना चाहिये।”
सौरभ राज
वार्ता
More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image